प्रशासन ने तोड़ी थी कोरोना एसओपी
इंदौरPublished: Sep 26, 2022 10:58:57 am
हाई कोर्ट में पेश किया जवाब, कार्यक्रम में 100 लोगों की थी इजाजत, 80 बसें भरकर भेजी थीं


प्रशासन ने तोड़ी थी कोरोना एसओपी
इंदौर। कोरोना जब लोगों की जान ले रहा था और इसको लेकर बनी गाइड लाइन का पालन देश के बड़े-बड़े नेता कर रहे थे, उस समय इंदौर प्रशासन ने ही कोरोना की गाइड लाइन तोड़ी थी। कोरोना की पहली लहर के दौरान सांवेर में नर्मदा पहुंचाने के कार्यक्रम के दौरान 80 बसें भरकर भेजी थीं, जबकि उस समय कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए 100 लोगों की इजाजत थी। ये बात खुद हाई कोर्ट में जिला प्रशासन ने पेश किए अपने शपथ-पत्र में स्वीकारी है।