चार ने जिंदगी हारी संक्रमण ने जुलाई महीने में चार लोगों की जिंदगी छीन ली। जिसमे महीने का आखिरी सप्ताह कुछ ज्यादा ही त्रासदी वाला रहा और तीन मौतें हईं। जुलाई के दूसरे सप्ताह में पहली मौत 10 जुलाई को 70 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। उन्हें एमआरटीबी हॉस्पिटल में कोमर्बिटी के चलते भर्ती किया गया था। जुलाई के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई को किडनी की प्रॉब्लम के चलते 27 वर्षीय युवती की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। बताया गया था कि वैक्सीन नहीं लगी थी। इसके एक दिन बाद यानी 28 जुलाई को एचआईवी पीडि़त 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं 29 जुलाई को 77 वर्षीय महिला की मल्टी ऑर्गन फेल होने से अस्पताल में भर्ती किया गया थाए जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव आई थी। जबकि जून महीने में केवल एक संक्रमित मरीज की मौत हुई थी।
जुलाई में 2481 नए मरीज जून महीने संक्रमण ने राहत दिखाई। कुछ 653 मरीज ही नए सामने आए थे। इनकी तुलना में जुलाई महीने में चार गुना मरीज भी नए सामने आए और चार गुना ही मरीजों की मौत भी हुई । जुलाई माह में नए कोरोना संक्रमण के 2481 मरीज आए । देखा जाए तो अब तक 2,11, 156 मरीज संक्रमित हो चुके है। वहीं इनमें से 2,09049 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है।