script15 जून से तेजी से बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण, धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग सेंटर रहेंगे बंद | Corona infection will increase from June 15, religious places closed | Patrika News

15 जून से तेजी से बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण, धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग सेंटर रहेंगे बंद

locationइंदौरPublished: Jun 10, 2020 10:10:42 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

समूह सदस्यों ने कहा धर्म स्थलों के लिए अभी और इंतजार करना चाहिए।

15 जून से तेजी से बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण, धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग सेंटर ​रहेंगे बंद

15 जून से तेजी से बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण, धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग सेंटर ​रहेंगे बंद

इंदौर। आपदा प्रबंधन समूह ने शहरहित में धार्मिक स्थलों के पट बंद रखने का फैसला किया है। इस निर्णय से लोगों के आस्था के केंद्र मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च बंद रहेंगे। हालांकि कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक 2 के तहत जोनवार सुविधाएं बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

अभी और इंतजार करना चाहिए
मंगलवार को रेसीडेंसी पर समूह की बैठक सांसद शंकर लालवानी व कलेक्टर मनीष सिंह की मौजूदगी में हुई। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया केंद्र और राज्य सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया है। समूह सदस्यों ने कहा धर्म स्थलों के लिए अभी और इंतजार करना चाहिए।

15 से 30 जून के बीच तेजी से बढ़ेगा संक्रमण
विभिन्न एजेंसियों के अनुसार 15 से 30 जून तक कोरोना पीक पर रहेगा। इस दौरान संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। आपदा समूह ने एकमत होकर कहा कि भीड़ वाले स्थानों को उचित नहीं होगा

धर्मस्थल का खोलने के लिए बड़े कारण

-धर्मस्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ पर सख्ती नहीं किया जा सकता

-शहर के धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों की सुबह शाम मंदिर जाते हैं बुजुर्गों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है

-धर्मस्थल के अंदर बाहर सैनेटाइजर को लेकर मतभेद है

-मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा एवं चर्च खोलने से पहले धर्मगुरुओं से विचार विमर्श करना चाहिए

 

मॉल शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे

शहर में अभी भी मॉल शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। अभी इन पर भी फैसला किया जाना बाकी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि भीड़ से संक्रमण की आशंका है इसलिए अभी मॉल शॉपिंग सेंटर आदि भी बंद रखे गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो