याद हो कि, कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जहां शहर में तबाही मचाई थी तो वहीं तीसरी लहर में भी यहां प्रदेश के अन्य़ शहरों के मुकाबले सबसे अधिक संक्रमित ही सामने आए थे। हालांकि, वैक्सीन लगे होने की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत पहले की तरह नहीं बनी थी। जिसने शहर को बड़े जानी नुकसान से बचाया था। लेकिन, पहली और दूसरी लहर का खौफ अबतक यहां के अदिकतर लोग नहीं भूल सके हैं। इसी बीच एक बार फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से लोगों में आम जनजीवन पर पाबंदियां बढ़ने का डर ज्यादा सता रहा है।
यह भी पढ़ें- अब स्कूली बच्चों को पढ़ाएंगे CM शिवराज, स्कूल शिक्षा विभाग से मांगेंगे पढ़ाने की परमीशन
दो दिन में सामने आए 25 नए मामले
यहां गुरुवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में कोरोना से पॉजिटिव 12 मरीजो की पुष्टि की गई थी तो वही शुक्रवार को 13 मरीजो की कोरोना से पॉजिटिव होने के पुष्टि की गई है। वहीं, 58 ऐसे मरीज है जो जिले में कोरोना से पीड़ित हैं और होम आइसोलेशन में रहते हुए जिनमें से अधिकतर का इलाज चल रहा है।
संक्रमण का कारण लापरवाही- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
वहीं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार, संक्रमण की बढ़ती संख्या को लोगों की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि, खासकर शहरवासियों को ये द्यान रखने की जरूरत है कि, अभी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है। अभी भी सावधानी बरते जहां तक हो सके मास्क लगाकर रखें।
ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें