scriptइंदौर में 3570 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 138 लोगों की मौत | Corona patients number 3570 in Indore, 138 deaths so far | Patrika News

इंदौर में 3570 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 138 लोगों की मौत

locationइंदौरPublished: Jun 02, 2020 02:28:04 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सोमवार को इंदौर में 31 नए मरीज मिले, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 842, 12 हजार से ज्यादा  मरीज

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 842, 12 हजार से ज्यादा मरीज

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3570 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 138 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। सोमवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 827 सैंपल प्रात्त हुए और 31 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 39 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 2029 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

8283 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। सोमवार को प्रदेश में 194 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8283 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 358 हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो