इंदौर

इंदौर में 3182 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 119 लोगों की मौत

शहर में कोरोना से 2 मौत, 79 नए संक्रमित

इंदौरMay 27, 2020 / 09:09 am

KRISHNAKANT SHUKLA

इंदौर में 3182 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 119 लोगों की मौत

इंदौर। शहर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में 79 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 2 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 119 हो गई। शहर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या अब 3182 हो गई है। मंगलवार को जिन दो लोगों की मौत की जानकारी दी गई उनमें पार्वती बाई 76 वर्षीय निवासी पंचम की फेल और सावित्रीबाई 65 वर्षीय निवासी नंदा नगर है। इसमें एक की मौत 23 और दूसरे की मौत 25 मई को हुई है।

मंगलवार को प्रदेश मेें 4 मौतें
इधर मध्यप्रदेश में मंगलवार को 4 मौतों के साथ 188 नए संक्रमित मिले। मंगलवार को सतना, बुरहानपुर में एक-एक मौत हो गई। इसी तरह भोपाल में 31 नीमच में 25, उज्जैन में 13, सतना में 7 सिंगरौली, बुरहानपुर, राजगढ़ में 4 -4 नरसिंहपुर, मुरैना, जबलपुर, में 3- 3 शिवपुरी, रीवा, बड़वानी, ग्वालियर में 2-2 और खंडवा दतिया, मंडला, देवास में 1-1 संक्रमित मरीज मिले। इसी तरह प्रदेश में अब तक 7024 हो गई है और अब तक प्रदेश में 305 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Indore / इंदौर में 3182 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 119 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.