scriptCorona positive and active patients have become zero | अब नहीं है 'प्रिकॉशन' की जरुरत, खत्म हो गए कोरोना पॉजीटिव व एक्टिव मरीज | Patrika News

अब नहीं है 'प्रिकॉशन' की जरुरत, खत्म हो गए कोरोना पॉजीटिव व एक्टिव मरीज

locationइंदौरPublished: Nov 22, 2022 06:13:53 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

लोगों में अब संक्रमण के डर से प्रिकॉशन डोज को लेकर भी उत्साह नहीं है....

capture_1.jpg
Corona positive

इंदौर। शहर में पिछले दो वर्ष से मंडरा रहा कोरोना का संकट लगभग खत्म हो गया है। संक्रमण का खतरा भी न के बराबर है। कोरोना पॉजीटिव व एक्टिव मरीज शून्य हो चुके हैं। लोगों में अब संक्रमण के डर से ‘प्रिकॉशन डोज’ को लेकर भी उत्साह नहीं है। स्थिति यह है कि गिनती के लोग भी टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं। विभाग ने भी वैक्सीन स्टॉक रखना बंद कर दिया है। विभाग के स्टोर रूम में कोविशिल्ड के मात्र 350 डोज ही है। अधिकारी

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.