इंदौर

3008 हुई इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 114 लोगों की मौत

प्रदेश में 8 मौतों के साथ 286 संक्रमित नए सामने आए है।

इंदौरMay 24, 2020 / 10:21 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Coronavirus: राजकोट जिले के धोराजी में व्यापारी को कोरोना, अब तक दो मामले

इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही शानिवार को 75 नए मरीज मिले हैं। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3008 हो गई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना से 3 मौत के साथ मरने वालों की संख्या 114 तक पहुंच गई। पिछले 2 महीनों में अब तक 29064 सैंपल लिए जा चुके हैं। लगातार बढ़ते मरीजों के बीच मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 5 दिनों में पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है जो शनिवार को 10.5% तक रहा। इधर प्रदेश में 8 मौतों के साथ 286 संक्रमित सामने आए है।

प्रधान आरक्षक की मौत
मल्हारगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उनका कई दिनों से उपचार चल रहा था। टीआई संजय मिश्रा ने बताया प्रधान आरक्षक राम प्रकाश पाल निवासी चौथी बटालियन जूना रिसाला कि 20 मई को ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान डॉक्टर ने एमआरआई जांच की जिसमें मस्तिष्क में सूजन की बात सामने आई। उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

Home / Indore / 3008 हुई इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 114 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.