इंदौर

कोरोना सैंपल… पहले कोई देने को तैयार नहीं था, बाद में लग गई कतार

समझाइश पर क्रांति कृपलानी नगर में १०० लोगों ने दिया सैंपल, किट के अभाव में २५ से अधिक लोगों को लौटाया

इंदौरMay 30, 2020 / 11:49 am

Mohit Panchal

कोरोना सैंपल… पहले कोई देने को तैयार नहीं था, बाद में लग गई कतार

इंदौर। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारी अमला लगातार सैंपल ले रहा है। शुक्रवार को टीम अन्नपूर्णा रोड की एक कॉलोनी में पहुंची थी। शुरुआत में तो कोई आने को तैयार नहीं था। दस्तक देने पर भी इनकार कर रहे थे, लेकिन बाद में देखते ही देखते कतार लग गई। कई लोगों का लौटाना पड़ा।
नए-नए क्षेत्र में कोरोना संक्रमित निकलने की वजह से सरकारी अमला शहरभर में अलग-अलग जगह सर्वे कर रहा है। एसडीएम रवि कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को अमला क्रांति कृपलानी नगर में सैंपल लेने पहुंचा था। झूलेलाल मंदिर में कैंप लगाया गया। पटवारी सचिन मीणा व अन्य स्वास्थ्य विभागों की टीम ने कॉलोनी में मुनादी करवाई, तो कुछ कर्मचारियों को भी घर-घर दस्तक देने भेजा। शुरुआत में तो लोगों ने सैंपल देने से इनकार कर दिया। कहना था कि सब कुछ ठीक है तो सैंपल की जरूरत क्या है? अमले ने समझाइश दी कि सामान्य जांच है, जिसे कर लेना चाहिए। कई बार देरी हो जाती है, जिसकी वजह से नुकसान होता है।
इस पर धीरे-धीरे कुछ लोग तैयार हुए। बाद में परिवार के साथ आने लगे। ऐसा नहीं की युवा ही जांच कराने आए। महिला, बच्चे और बुजुर्ग भी पहुंचे। स्थिति ये हुई कि कुछ ही समय में १०० सैंपल ले लिए। टीम के पास किट खत्म होने के बाद २५ से ३० लोगों को वापस लौटाना पड़ा। इसके अलावा मीणा के पास कई लोगों के फोन भी आए कि उन्हें भी जांच कराना है। ये बात आला अधिकारियों को बताई गई, जिसके बाद तय किया गया है कि कल भी सैंपल लिए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.