script31 मार्च तक बंद रहेंगे उज्जैन के उद्यान | Corona Virus | Patrika News

31 मार्च तक बंद रहेंगे उज्जैन के उद्यान

locationइंदौरPublished: Mar 21, 2020 12:16:55 pm

Submitted by:

Anil Phanse

कोरोना पर नगर निगम की बैठक में फैसला

31 मार्च तक बंद रहेंगे उज्जैन के उद्यान

31 मार्च तक बंद रहेंगे उज्जैन के उद्यान

उज्ज्जैन। कोरोना एक विश्वस्तरीय चिंता का विषय है। इसका मुकाबला संभव उपायों के साथ करने की आवश्यकता है, घबराने की जरूरत नहीं है। हम इस विषय को लेकर चिंतित हैं और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है। एहतियात के तौर पर शहर के उद्यानों और रैन बसेरा स्थलों को अस्थाई रूप से बन्द किया जा रहा है। यह बात महापौर मीना जोनवाल ने कही। शहर के आम नागरिकों के नाम जारी अपने संदेश में शहर की प्रथम नागरिक जोनवाल ने कहा कि प्रत्येक बीमारी और समस्या से निपटने के लिये हमने सदैव ही ठोस प्रयास किए हैं। कोरोना को लेकर भी हम प्रयासरत हैं। एक विशेष बैठक में महापौर ने कहा कि स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग हो या नगर निगम किसी भी विभाग की कोई भी कार्रवाई की सफलता जन सहयोग पर निर्भर करती है। आम नागरिकों के सकारात्मक सहयोग के बिना समस्याएं बढऩे की आशंका रहती है। लिहाजा निगम अमला हर स्तर पर जनजागरण के प्रयास करे। महापौर ने निर्देशित किया कि एहतियाती उपायों के तहत उद्यानों व रैन बसेरा आश्रय स्थलों को 31 मार्च अथवा अन्य आदेश तक पूर्णत: बंद रखा जाए। इसी प्रकार आनंद धाम, जिम, पुस्तकालय, आंगनबाड़ी, व्यायामस्थल भी बंद रखे जाना आवश्यक हैं। महापौर जोनवाल ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए जिन उपायों का उल्लेख प्रचार-प्रसार में किया जा रहा है तथा स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग इत्यादि द्वारा जो उपाय सुझाए गए हैं, आम नागरिक उन्हें अपना कर स्वयं की और अन्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। महापौर ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के उपायों के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू उपाय देशवासियों के समक्ष रखा है। हम लोग इसका पालन भी सुनिश्चित करें। महापौर ने कहा कि कचरा पृथकीकरण पर अमल करें। कचरा सडक़ पर ना डालते हुए कचरा वाहन के सुपुर्द करें। व्यवसायीगण बासी और खुली खाद्य व पेय सामग्री का विक्रय ना करें। इस प्रकार हम कोरोना के विरुद्ध लड़ कर स्वयं को इससे बचा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो