इंदौर

सचिवों-सहायक सचिवों को दी हिदायत

सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

इंदौरMar 21, 2020 / 12:24 pm

Anil Phanse

सचिवों-सहायक सचिवों को दी हिदायत

धार। जनपद पंचायत नवागत सीईओ सौरभसिंह कुशवाह ने कार्यभार संभालते ही पंचायतों का निरीक्षण दौरा प्रारंभ कर दिया है। निरीक्षण में उन्होंने ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों एवं शासन की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही सचिवों व सहायक सचिवों को शासन की योजनाओं के सही क्रियान्वयन की हिदायत दी। उन्होंने बीते कुछ दिनों में लगभग तीन दर्जन ग्राम पंचायतों में जाकर कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण किया। सीईओ कुशवाह ने ग्राम पंचायतों को हिदायत दी कि मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं, साथ ही ग्राम पंचायतों को 1 अप्रैल से पंचायतों में करारोपण वसूली के लिए कहा गया ताकि ग्राम पंचायत अपनी आय से भी विकास कार्य कर सकें, साथ ही अन्य निर्माण कार्यों की भी मॉनिटरिंग की। साथ ही शासन स्तर से चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं उनके सही क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। इस दौरान जनपद सीईओ कुशवाह के साथ उपयंत्री दिलीप गुप्ता सहित संबधित ग्राम पंचायतोंं के ग्राम प्रधान व सचिव सहायक सचिव उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.