इंदौर

कोरोना वायरस : पड़ोसियों की आपत्ति के बाद बदला क्वारेंटाइन स्थान

संदिग्धों को ताबड़तोड़ किया शिफ्ट

इंदौरApr 10, 2020 / 11:31 am

Mohit Panchal

कोरोना वायरस : पड़ोसियों की आपत्ति के बाद बदला क्वारेंटाइन स्थान

इंदौर। रानीपुरा व नयापुरा में कोरोना के मरीज मिलने के बाद आसपास के रहवासियों को एक गेस्ट हाउस में €वारंटाइन किया गया था। कुछ दिनों से 46 लोग वहीं रह रहे थे, लेकिन दहशत की वजह से आसपड ़ोसियों की नींद उड़ गई। उनकी भावना को समझते हुए प्रशासन ने सभी को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया।
जवाहर मार्ग के जैसवाल गेस्ट हाउस 46 लोग भेजे गए थे। इसमें रानीपुरा के अलावा साउथ तोड़ा, स्नेहलतागंज और नयापुरा के भी कुछ लोग थे। गेस्ट हाउस के आसपास आबादी रहती है, जो दहशत में रह रही थी। इसको लेकर उन्होंने गेस्ट हाउस प्रभारी व तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव को कई बार आपāिा दर्ज करवाई।
कहना था कि संदिग्धों को यहां से शिफ्ट किया जाए, ताकि हमारी जानमाल की रक्षा हो सके। श्रीवास्तव ने
स्थिति समझते हुए आला अधिकारी व अपर कले€टर पवन जैन को मामले की जानकारी दी। आखिर में
तय किया गया कि सभी को शिफ्ट करना उचित होगा।

Home / Indore / कोरोना वायरस : पड़ोसियों की आपत्ति के बाद बदला क्वारेंटाइन स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.