scriptसफाई अमले में कोरोना, 7 हजार लोगों की स्क्रीनिंग | Corona virus : Screening of municipal cleaners | Patrika News

सफाई अमले में कोरोना, 7 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

locationइंदौरPublished: May 26, 2020 10:41:08 am

Submitted by:

Uttam Rathore

संक्रमण है या नहीं, पता लगाने के लिए पांच दिन वार्डवार चलेगा अभियान, नगर निगम ने शहर में 19 जगह की व्यवस्था

सफाई अमले में कोरोना, 7 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

सफाई अमले में कोरोना, 7 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

इंदौर.नगर निगम के सफाई अमले में कोरोना वायरस है या नहीं। इसको लेकर आज से स्क्रीनिंग शुरू की गई। निगम ने शहर में 19 जगह स्क्रीनिंग के लिए व्यवस्था की है। इनमें वार्डवाइज पांच दिन स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलेगा। इसके तहत 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मस्टर और स्थाई सफाईकर्मियों के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा, डोर-टू-डोर कचरा वाहन के ड्राइवर, ट्रेचिंग ग्राउंड, स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम, मलेरिया विभाग, कचरा ट्रांसफर स्टेशन और एनजीओ के लोगों को मिलाकर 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की स्क्रीनिंग आज से शुरू की गई। निगम ने 19 जोन में आने वाले अर्बन प्रायमरी सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और डिस्पेंनसरी में व्यवस्था की है। स्वास्थ्य परीक्षण अभियान पांच दिन तक चलेगा।
आज पहले दिन इन वार्डों में हुई जांच
आज पहले दिन वार्ड 4, 6, 57, 11, 21, 24, 29, 30, 47, 39, 60, 59, 80, 79, 2, 15, 18, 51 और 76 के अमले की स्क्रीनिंग अलग-अलग हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। कर्मचारियों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेवल और हार्ट बीट देखी गई। निर्देशित किया गया है कि स्क्रीनिंग के दौरान किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की कोई बीमारी या फिर लक्षण पाए जाने पर तुरंत वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया जाए, ताकि उसका तत्काल उपचार शुरू किया जा सके। समन्वय की जिम्मेदारी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस वर्मा को दी गई है।
सफाई अमले में कोरोना, 7 हजार लोगों की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी हो चुके संक्रमित
कंटेनमेंट एरिया, क्वॉरन्टीन सेंटर और हॉस्पिटलों में सफाईकर्मी काम कर रहे है। पिछले दिनों जहां एक स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गया, वहीं 20 से ज्यादा कर्मचारी भी संक्रमित हुए। इसको ध्यान में रखते ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सफाई अमले की स्क्रीनिंग कराने का फैसला लिया।
इन हॉस्पिटलों में हो रही स्क्रीनिंग
मल्हारगंज पॉली क्लीनिक, हुकमचंद पॉली क्लीनिक, शिवाजी नगर यूपीएचसी, बाणगंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुयश विहार यूपीएचसी, सुभाष नगर यूपीएचसी, अरण्य डिस्पेंसरी, निरंजनपुर यूपीएचसी, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, खजराना यूपीएचसी, बड़ी ग्वालटोली हनुमान मंदिर के पास, जूनी इंदौर डिस्पेंसरी, राजेंद्र नगर पीएचसी, सुदामा नगर यूपीएचसी, एमओजी लाइन डिस्पेंसरी, बाबू मुराई यूपीएचसी, शिवकंठ नगर यूपीएचसी, भंवरकुआ डिस्पेंसरी और पीएचसी बिचौली हप्सी में स्क्रीनिंग शुरू की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो