script#CoronaWarriors : अपने गांव को सील कर सरहद से गुजरने वालों को युवा मुफ्त बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर | Corona Warriors are protecting village and aware people itself | Patrika News

#CoronaWarriors : अपने गांव को सील कर सरहद से गुजरने वालों को युवा मुफ्त बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर

locationइंदौरPublished: Apr 04, 2020 10:07:04 pm

Submitted by:

Faiz

मध्य प्रदेश के सच्चे कोरोना वॉरियर्स। खुद ही गांव की सुरक्षा कर रहे हैं युवा। लोगों को जागरूक करने के लिए 24 घंटे निरंतर हैं सड़क पर तैनात।

#CoronaWarriors

#CoronaWarriors : अपने गांव को सील कर सरहद से गुजरने वालों को युवा मुफ्त बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो गई है। जबकि, संक्रमण का शिकार होकर प्रदेश में अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब हालात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हैं। यहां अब तक 115 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं जबकि, सिर्फ यहीं कोरोना संक्रमण का शिकार होकर जान गंवाने वालों की संख्या 7 हो चुकी है। उस समय जब इंदौर ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश कोरोना को लेकर डरा हुआ है, ऐसे में शहर से सटे जिले के दतौरा गांव के युवाओं ने अपने गांव की सुरक्षा करने की बीड़ा खुद ही उठा रखा है। युवाओं ने जहां पूरे गांव को जागरुक करके सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए गांव की सभी सरहदों को पूरी तरह सील कर दिया है, साथ ही सरहद से गुजरने वाले राहगीरों को भी 24 घंटे जागरूक करने में जुटे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : अपनी गाड़ी को मोबाइल सैनिटाइजर बनाकर अनोखे ढंग से लोगों को कोरोना से बचा रहे हैं मुमताज़



लोगों को जागरुक कर रहे युवा

#CoronaWarriors

कोरोना वायरस की सतर्कता को लेकर गंभीर इन युवाओं के हाथ में डंडे भी नजर आ रहे हैं, ताकि लोग उन्हें गंभीरता से लेते हुए गाड़ी रोक लें। इसके बाद वो युवा बड़ी ही उदारता के साथ राह से गुजरने वाले लोगों को कोरना वायरस के बढ़ते खतरे और उससे सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। साथ ही, ये युवा लोगों को मुफ्त में मास्क और सैनिटाइजर भी दे रहे हैं, जो इन दोनो चीजों के महत्व को नहीं समझ रहे हैं और अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह ये युवा अपने गांव में किसी नए या संदिग्ध व्यक्ति को जाने से भी रोक पा रहे हैं। साथ ही, गांव के बाहर की सरहद से गुजरने वालों को भी जागरुक करने का काम कर रहे हैं। ये युवा अपने गांव की रक्षा करने के लिए इतने मुस्तैद है कि, उसके आसपास भी कोई कोरोना का शिकार न हो इसकी फिक्र में जुटे हैं। इसके लिए ये युवा शिफ्ट के हिसाब से 24 घंटे गांव के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : मामा शिवराज ने दोनो बच्चों को उपहार में पहुंचाई साइकल, गुल्लक की रकम गरीबों के लिए की थी दान


युवाओं की चिंता

#CoronaWarriors

युवाओं को सबड़े बड़ी चिंता इस बात की है कि, जिस तरह उनके गांव से सटे इंदौर में कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो, ये उनके गांव को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए ये गांव की सीमा पर खड़े होकर गांव में प्रवेश करने वालों और राह से गुजरने वालों को सेनेटाइजर से हाथ साफ करा रहे हैं और उन्हे मास्क भी दे रहे हैं। कुछ लोग दिन में तो कुछ लोग रात में गांव की सीमा पर तैनात रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो