इंदौर

इंदौर में काेरोना संक्रमित 2 और मरीज की मौत, MP में मरने वालों की संख्या अब 13 हुई

Coronavirus in Indore : इंदौर में 128 संक्रमित, 9 की मौत

इंदौरApr 05, 2020 / 05:21 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

कोरोना का कहर : एक परिवार के 7 समेत फिर मिले 10 पॉजिटिव

इंदौर : कोरोना coronavirus संक्रमण की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही। शहर में कोरोना वायरस से एक ही दिन में दो मौत हो गई। रविवार को लुनियपुरा निवासी 53 वर्षीय पॉजिटिव महिला नसरीन बी की एमआरटीबी में और दूसरा 24 वर्षीय मोहम्मद रफीक निवासी उदापुरा की मौत हो गई। जिसके बाद अब इंदौर में मौत की संख्या बढ़कर 9 हो गई।

वहीं संक्रमितों की संख्या 128 है। शनिवार को एक ही परिवार के 7 समेत फिर 10 पॉजिटिव मिलने के बाद इंदौर शहर में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को लेकर कोहराम मच गया है। टाट-पट्टी बाखन वही विवादित एरिया है, जहां कुछ दिन पहले स्वास्थ्यकर्मियों पर रहवासियों नें पथराव किया था। अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 185 और मौत का आंकड़ा 13 हो गया है।

MP में जिलेवार कोरोना की मौजूदा स्थिति

जिला__ पॉजिटिव केस__मौत
इंदौर____128____09 कोरोना संक्रमित बढ़े
उज्जैन____07____02 (कोई परिवर्तन नहीं)
मुरैना____12 ____00 (कोई परिवर्तन नहीं)
भोपाल ____18 ____00 कोरोना संक्रमित बढ़े
जबलपुर____08____00 (कोई परिवर्तन नहीं)

ग्वालियर____ 02 ____00 (कोई परिवर्तन नहीं)
शिवपुरी ____02 ____00 (कोई परिवर्तन नहीं)
खरगोन____ 03 ____01 कोरोना संक्रमित बढ़े
छिंदवाड़ा ____02 ____01 (एक की मौत)
बड़वानी ____03 ____00 कोरोना संक्रमित बढ़े
मध्यप्रदेश में 185 पॉजिटिव, 13 मौत * प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े

इंदौर शहरी क्षेत्र में पाये गये कोविड-19 संक्रमित पोजिटिव केस के घरों को एपीसेंटर घोषित करते हुये इन घरों से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यत: किया जा रहा है।कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दी एपीडेमिक डिसीज़ कोविड-19 रेग्यूलेशन 2020 के अंतर्गत उक्त कंटनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दलों का गठन किया गया है।

Home / Indore / इंदौर में काेरोना संक्रमित 2 और मरीज की मौत, MP में मरने वालों की संख्या अब 13 हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.