scriptस्वच्छता के ‘चौके’ के लिए निगम जनता को याद कराएगा 12 जवाब | Corporation will recollect 12 answer public for cleanliness 'fours' | Patrika News

स्वच्छता के ‘चौके’ के लिए निगम जनता को याद कराएगा 12 जवाब

locationइंदौरPublished: Jun 19, 2019 02:06:40 pm

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: शहरवासियों की जागरूकता तय करेगी इंदौर का भविष्य

indore

स्वच्छता के ‘चौके’ के लिए निगम जनता को याद कराएगा 12 जवाब

इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया है, इसके चलते नगर निगम के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। एक ओर स्वच्छता संबंधी सभी कार्रवाई करवाना है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को स्वच्छता के कामों की पूरी जानकारी भी देना है क्योंकि इस बार शहर में जागरूकता का स्तर भी देखा जाएगा। केंद्र ने इसके लिए 12 सवाल तैयार किए हैं, जिनके जवाबों से ही शहरों के नंबर तय किए जाएंगे।
must read : जयपुर के कारीगरों ने बनाई 95 इंच की यह प्रतिमा, इंदौर के इस मंदिर में होगी स्थापित

बदलाव को देखते हुए शुरू की तैयारी : केंद्र ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में बड़ा बदलाव करते हुए हर तीन माह में शहरों का सर्वे करने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहर की सफाई के साथ ही टीमें जनता से सीधे सवाल भी करेंगी। जनता से पूछे जाने वाले सवालों की संख्या भी इस बार बढ़ा दी गई है। पहली तिमाही के तहत सर्वे का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा यानी जुलाई में केंद्र सरकार की टीमें कभी भी आ सकती हैं। निगम जनता को जागरूक करने के लिए पूरे शहर में उन 12 जवाबों के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है।
must read : रेलवे का बड़ा निर्णय, MP के इस स्टेशन पर अब नहीं रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेन

केंद्र के सवाल और निगम द्वारा तैयार जवाब

-क्या आपके घर सेे प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है?
हां, हमारे घर से कचरा प्रतिदिन संग्रहित किया जाता है। पूरे शहर में डोर-टू-डोर वाहन सभी घरों से कचरा प्रतिदिन संग्रहित करते हैं।
-क्या आपसे कचरा संग्राहक द्वारा सूखा और गीला कचरा अलग से देेने के लिए कहा जाता है?
हां, कचरा संग्राहक सूखा और गीला कचरा अलग देने को कहते हैं।
-क्या आप अपने आसपास हो रही सफाई सेे संतुष्ट हैं?
हां, हम अपने आस पास की सफाई से संतुष्ट हैं।
-क्या आप शहर मेंं पॉलिथीन बैग/200 एम.एल. वाली बोतल, प्लास्टिक ग्लासेस (डिस्पोजल ग्लासेस) का इस्तेमाल देख रहे हैं?
नहीं, इन्दौर में प्लास्टिक एवं डिस्पोजेबल आइटम्स बैन हैं।
-क्या आपने बेकार वस्तुओं की अदला-बदली कार्यक्रम, फूड बैंक, क्रॉकरी बैंक, वस्तुओं की रीसायकल एवं रीयूज पर कोई संदेश या क्रियान्वयन देखा है?
हां, इन्दौर में थ्रीआर को लेकर शहर में कई कार्यक्रम किए जाते हैं।
-क्या शहर में होम कम्पोस्टिंग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, क्या आप होम कम्पोस्टिंग कर रहे हैं?
हां, हम होम कम्पोस्टिंग करते हैं। ‘मेरा घर भी थ्रीआरÓ पहल चल रही है।
-क्या गूगल मैप पर सार्वजनिक शौचालय दर्ज हैं?
हां, निगम ने कई सार्वजनिक शौचालय बनाएं हैं जो गूगल मैप पर दर्ज हैं।
-क्या आपके शहर में स्वच्छता रैंकिंग की गई है?
हां, हमारे शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर कई जगहों पर स्वच्छता रैंकिंग आयोजित की गई है।
-क्या निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाला मलबा दो से अधिक दिनों तक आपके क्षेत्र में पड़ा रहता है।
नहीं, घरों के निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाला मलबा दो से अधिक दिनों तक नहीं पड़ा रहता है। इसके निपटान के लिए 311 एप और 1969 पर शिकायत होते ही मलबा उठा लिया जाता है।
-इस बार सर्वे में जनता द्वारा दिए जाने वाले जवाबों की अहम भागीदारी रहेगी। साथ ही टीमें कब आएंगी और किस क्षेत्र में सर्वे करेंगी इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं रहेगी इसलिए हम जनता को जागरूक करने की तैयारी कर रहे हैं।
रजनीश कसेरा, अपर आयुक्त, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो