4 साल के बच्चे के सामने मां-पिता ने दम तोड़ा, दोनोें के सिर कुचलता चला गया बेकाबू डंपर
इंदौरPublished: Feb 11, 2023 11:34:06 am
कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर हादसा, डंपर चालक फरार, क्लिनर को राहगीरों ने पकड़ा, सर्विस रोड पर बेकाबू डंपर का कहर, दंपती की हुई मौत, एक मासूम गंभीर


कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर हादसा
इंदौर. बायपास पर कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई जबकि 4 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बच्चे का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।