दूसरी लहर के दौरान तहसील में सिविल अस्पताल की नई इमारत में ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर देानों में 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया था। उस समय स्थिति यह थी कि अपै्रल-मई माह में सभी बेड फुल रहे। हालांकि इस बार तहसील में हर दिन औसतन 40 मरीज निकल रहे है। लेकिन 99 फीसदी मरीज होम आइसोलशन में ही ठीक हो रहे है। एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि सिविल अस्पताल के नई इमारत के उपरी हिस्से में पीआइसीयू का काम शुरू हो चुका है। इसलिए वहां कुछ नहीं किया जा सकता है। वहीं निचले हिस्से में बने डिलेवरी वार्ड हो शिफ्ट किया जा रहा है। निचले हिस्से में चार वार्ड में 40 से अधिक बेड रहेंगे। सभी बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता रहेगा। जरूरत पडऩे पर अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा।
22 मरीज ठीक हुए जिस तेजी से नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे है, उसी तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे है। सोमवार को कोविड केयर सेंटर में 1 मरीज को डिचार्ज किया गया। वहीं 21 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सोमवार को चार नए मरीजा को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इन मरीजों के घर पर आइसोशन की व्यवस्था नहीं थी। वहीं सोमवार को 50 नए मरीज निकले है। इनमें से किसी भी मरीज का आक्सीजन सेचुरेशन कम नहीं है। 46 मरीजों में होम आइसोलेशन में रखा गया है।