इस पर ज्ञानेंद्र ने पुणे के वन स्टाप पर कॉल कर मामले की जानकारी दी और टीम ने कुछ ही देर में रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। मध्य प्रदेश मूक-बधिर पुलिस सहायता केंद्र थाना तुकोगंज के ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि कल वह किसी काम से भोपाल गए थे। वहां से इंदौर इंटर सिटी ट्रेन से लौट रहे थे, तभी नागपुर से मूक-बधिर का वीडियो कॉल आया। उसने बताया कि पुणे में रहने वाली उसकी एक मूक-बधिर दोस्त लक्ष्मी आत्महत्या करने जा रही। इस पर ज्ञानेंद्र ने उसको कॉल कर लाइन पर लिया। उसकी परेशानी पूछने की कोशिश कि लेकिन, चलती ट्रेन में सिग्नल नहीं मिलने के कारण बार-बार कॉल कट रहा था। इसके बाद दो मिनट में उसने इशारों में अपनी समस्या बताई। इस दौरान उसने घर से प्रताडऩा और गर्भवती होने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि उसकी डिलीवरी होने वाली है और घर वालों ने चार दिन से कुछ खाने को नहीं दिया। इससे दु:खी वह ट्रेन से कटने जा रही है।