सह आरोपित की तलाश
नौगांव पुलिस ने धार शहर की निहाल नगर कॉलोनी के नगर पालिका में बंधक रखे 19 प्लाटों को बाले-बाले बेचने के मामले में नगर पालिका की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। इसमें भोला तिवारी सहित इंदौर निवासी गौतम पिता गिरीश जैन को आरोपी बनाया था। तिवारी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गौतम जैन को गिरफ्तार करने के प्रयास में है। उल्लेखनीय है कि भोला तिवारी के ऊपर प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस के आवेदन पर प्रशासन ने उनको प्रदत्त बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था।
नौगांव पुलिस ने धार शहर की निहाल नगर कॉलोनी के नगर पालिका में बंधक रखे 19 प्लाटों को बाले-बाले बेचने के मामले में नगर पालिका की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। इसमें भोला तिवारी सहित इंदौर निवासी गौतम पिता गिरीश जैन को आरोपी बनाया था। तिवारी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गौतम जैन को गिरफ्तार करने के प्रयास में है। उल्लेखनीय है कि भोला तिवारी के ऊपर प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस के आवेदन पर प्रशासन ने उनको प्रदत्त बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था।
दो थानों में प्रकरण
निहाल नगर की जमीन अफरा-तफरी मामले में आरोपित तिवारी पर तिरला थाने में भी प्रकरण दर्ज है। अभी इस मामले में तिरला पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं ली है। सौदा करने के बाद पूर्ण राशि न देकर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के मामले में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने तिवारी और नवीन जोशी सहित महिला के ज्ञानपुरा निवासी तीन भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
निहाल नगर की जमीन अफरा-तफरी मामले में आरोपित तिवारी पर तिरला थाने में भी प्रकरण दर्ज है। अभी इस मामले में तिरला पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं ली है। सौदा करने के बाद पूर्ण राशि न देकर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के मामले में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने तिवारी और नवीन जोशी सहित महिला के ज्ञानपुरा निवासी तीन भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
पीथमपुर के मामले में जांच शुरू
जमीन के कारोबार से जुड़े भोला के खिलाफ पीथमपुर में ट्रेड सेंटर निर्माण में धांधली को लेकर शिकायत कलेक्टर को की गई थी। इस मामले में जांच शुरू हो गई है। संभावना है कि शिकायती बिंदुओं के आधार पर जांच में सत्यता पाई जाती है तो एक और प्रकरण दर्ज हो जाएगा।
जमीन के कारोबार से जुड़े भोला के खिलाफ पीथमपुर में ट्रेड सेंटर निर्माण में धांधली को लेकर शिकायत कलेक्टर को की गई थी। इस मामले में जांच शुरू हो गई है। संभावना है कि शिकायती बिंदुओं के आधार पर जांच में सत्यता पाई जाती है तो एक और प्रकरण दर्ज हो जाएगा।