गोवंश से भरे 12 ट्रक को पकड़ा, 4 को भेजा जेल
इंदौरPublished: Oct 13, 2022 11:30:42 am
झिरन्या का मामला


गोवंश से भरे 12 ट्रक को पकड़ा, 4 को भेजा जेल
झिरन्या थाना चैनपुर के अंतर्गत चित्तौड़- भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेला पडावा चौकी के सामने वाहन चेकिंग करते एक ट्रक तिरपाल से ढंका हुआ पकड़ा गया। इसको चेक करने पर 12 नग गोवंश मिल, जिसमें 10 गायें और दो छोटे बछड़े क्रूरतापूर्वक भरे पाए गए, जिसे झिरन्या हरिओम गोशाला में रखा गया। ड्राइवर और उसके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध धारा-46 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व धारा 11 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय भीकनगांव पेश किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय ने जिला जेल खरगोन भेज दिया। उक्त कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रमेश पवार, आरक्षक हरिनारायण, थाना चैनपुर के सहायक उपनिरीक्षक पूनमचंद पवार व आरक्षक लक्की ने सहयोग किया।