आदिवासी समुदाय पर पुलिस का अत्याचार
इंदौरPublished: Dec 04, 2022 11:10:10 am
पूछताछ के लिए बुलाकर की मारपीट, एक की पसली में फ्रैक्चर


आदिवासी समुदाय पर पुलिस का अत्याचार
महेश्वर। जहां एक और मध्यप्रदेश में आदिवासियों के जननायकों को लेकर गौरव यात्राएं निकाली जा रही हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी समुदाय को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनेक प्रयास कर रहे हैं और रविवार को आदिवासी समुदाय के टंट्या मामा भील की जयंती पर मुख्यमंत्री खुद इंदौर में उनके स्टेचू का लोकार्पण करने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन ग्रामीण आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस थाना महेश्वर ने ग्राम केरियाखेड़ी के 3 युवाओं को चोरी के शक में थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया एवं उनसे मारपीट की गई। अजय मेढ़ा उम्र लगभग 26 वर्ष को पुलिस ने बेरहमी से पीटा जिससे उसकी एक पसली फ्रैक्चर हो गई जिसकी पुष्टि विष्णु श्री हॉस्पिटल में कराए गए एक्सरे से हुई। सुनील चौहान, पप्पू, डावर ने भी बार-बार थाने बुलाकर परेशान करने की आरोप लगाए।