इंदौर । चंदननगर क्षेत्र में देर रात शाकिर चाचा के गुर्गों ने उत्पात मचाया और एक महिला को गोली मार दी। वे महिला के बेटे की तलाश में पहुंचे थे। महिला को पैर में गोली लगी है। हमले के बाद आरोपी भाग गए। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक घटना देर रात खजूर वाले दरगाह के सामने हुई। घायल का नाम रुबीना बी पति असलम खान है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी इमरान उर्फ खोपरा पाक और सद्दाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला के पति असलम ने बताया कि रात करीब 2 बजे बदमाशों ने जोर-जोर से उनके घर का दरवाजा ठोका। उन्होंने पूछा कि कौन है तो आरोपियों ने अपने नाम बताएं और उनके बेटे फैजल को बाहर भेजने का बोला। विवाद की आशंका के चलते असलम ने दोनों आरोपियों को सुबह आने को कहा तो बदमाश दरवाजा तोडऩे की कोशिश करने लगे। असलम ने बताया कि जब बेटे फैजल ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने उससे विवाद किया। इसी दौरान पटाखा फूटने जैसी आवाज आई और उनकी पत्नी रुबीना के पैर में से खून बहने लगा। रुबीना को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस का कहना है गोली चली है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इधर रुबीना के पति असलम का कहना है कि गोली मारी गई है। हमला करने वाले बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुख्यात गुंडे चाचा के साथी ही हैं। हमले के पीछे की वजह छेड़छाड़ होना बताई जा रही है। पता पूछने पर पिता-पुत्र को पीटागांधीनगर इलाके में पता पूछने की बात पर एक युवक ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक फरियादी घनश्याम पिता बाबूलाल (57) निवासी ग्राम बिसनावदा की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू पिता मान ङ्क्षसह के खिलाफ केस दर्ज किया है। घनश्याम ने बताया कि उसके घर के सामने पप्पू से कोई अज्ञात व्यक्ति गांव में हनुमानजी के मन्दिर का पता पूछ रहा था। पप्पू ने उनके संजू को गालियां दी और बोला कि तेरे घर के आगे मन्दिर है तो तू पता बता दे। इस पर मेरे लडके ने पप्पू से कहा कि आपसे पहले पता पूछ रहा है तो आप ही बता दो। इसी बात को लेकर पप्पू ने संजू के साथ मारपीट की। मैं बीच बचाव करने गया तो डंडे से हमला कर दिया।