बस ऑपरेटरों को दी नियमों की जानकारी
इंदौरPublished: May 12, 2023 11:12:06 am
खरगोन हादसे के बाद जागा प्रशासन, आज निजी बस संचालकों की बैठक


बस ऑपरेटरों को दी नियमों की जानकारी
इंदौर । खरगोन बस हादसे के बाद जागे प्रशासन ने बस संचालकों को यातायात नियमों की सीख ही नहीं दी, बल्कि एक नंबर भी आमजन के लिए सार्वजनिक किया है जिस पर कोई भी अपने सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकता है। बस मालिक पर प्रकरण दर्ज किए जाने पर बस संचालकों ने गुस्सा भी जाहिर किया। बस के कैबिन में सवारी न बैठाए जाने के लिए पुलिस के निर्देश के खिलाफ भी संचालकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में कई मुद्दों पर प्रशासन और बस ऑपरेटर आमने-सामने भी हुए। आज दोपहर तीन बजे सरवटे बस स्टैंड पर निजी बस संचालकों की एक बैठक भी हो रही है।