डकैतों का फैक्टरी पर धावा, चली गोलियां
इंदौरPublished: Oct 22, 2023 11:31:26 am
धार रोड के कलारिया गांव की घटना


डकैतों का फैक्टरी पर धावा, चली गोलियां
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम कलारिया में एक फैक्टरी पर धावा बोल दिया। इस दौरान गार्ड और कर्मचारी जागे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया तथा बंदूक की नोक पर गार्ड तथा कर्मचारियों को एक-डेढ़ घंटे तक बंधक भी बनाए रखा। आरोपियों का कहना था कि उन्हें माल ले जाने दो नहीं तो सबको मार देंगे।