इंदौर

नारकोटिक्स ने पकड़ा 60 किलो गांजा

– 3 लाख 60 हजार रूपए कीमत

इंदौरFeb 10, 2019 / 11:01 am

Lakhan Sharma

मुंबई से फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया

फोटो

इंदौर।
नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा मुखबिरों से मिली सूचना के बाद कल एक छापामार कार्रवाई कर ६० किलो गांजा पकड़ा। इसके साथ एक युवक को पकड़ा जो लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त था। गांजे कि कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

उप-पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स महेंद्रङ्क्षसह सिकरवार ने बताया की नारकोटिक्स विंग इंदौर के आर. उमाकांत शर्मा और जीवन ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हनुमंत्या बाकानेर चौकी धार का निवासी श्यामलाल डाबर गांजे का कारोबार कर रहा है। वह अपने घर के बाहर भूसे में गांजा छिपाकर रखता है। सूचना के बाद उपनिरीक्षक आरती कटियार ने पुरी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। जहां बताए घर के बाहर भूसे में गांजे कि बोरियां मिली। मामले में विंग ने आरोपित श्यामलाल डाबर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। इससे और पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन लोगों को इसे सप्लाय करता था। सिकरवार का कहना है कि नारकोटिक्स विंग आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

Home / Indore / नारकोटिक्स ने पकड़ा 60 किलो गांजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.