पब में डांस के दौरान विवाद, युवक को मारा चाकू
इंदौरPublished: Aug 27, 2023 11:43:13 am
कल ही हुई थी पब संचालकों संग पुलिस की बैठक
सख्त हिदायत के कुछ देर बाद ही फिर वारदात


पब में डांस के दौरान विवाद, युवक को मारा चाकू
इंदौर। पुलिस की सख्ती और हिदायत भी अब बेअसर साबित हो रही है। कल शाम को पब संचालकों की बैठक में विवाद और अपराध हर हाल में रोकने की चेतावनी पुलिस ने दी थी। बैठक खत्म होने के कुछ देर बाद ही खजराना के एक पब में विवाद हो गया। नाचने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।