लक्ष्मी कृपा का झांसा, 50 करोड़ की ठगी
इंदौरPublished: Nov 13, 2023 12:29:22 pm
#CryptoFraud हर साल 20% बढ़ रहा साइबर क्राइम, प्रोफेशनल युवा निशाने पर


लक्ष्मी कृपा का झांसा, 50 करोड़ की ठगी
मल्टीनेशनल कंपनी की युवती के पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर 3 गुना फायदा मिलेगा। युवती से कहा, त्योहारी मौसम में लक्ष्मी बरसेगी। संपर्क करने वाला प्रसिद्ध पर्सनालिटी था, युवती ने विश्वास कर लिया। संबंधित व्यक्ति ने धीरे-धीरे कर करीब 15 लाख निवेश करवा लिए। युवती को झांसा दिया कि फायदा हो रहा है। झांसा देकर अकाउंट का पासवर्ड भी हासिल कर लिया। 15 लाख के 35 लाख होने का झांसा दिया। युवती ने राशि वापस मांगी तो अकाउंट डिलिट कर आरोपी फरार हो गया।