साइबर ठगों के बीच पेमेंट गेटवे वाले कॉर्पोरेट अकाउंट की मांग
इंदौरPublished: Aug 26, 2023 11:40:55 am
साइबर क्राइम : हर ट्रांजेक्शन पर देते हैं पांच प्रतिशत तक कमीशन


साइबर ठगों के बीच पेमेंट गेटवे वाले कॉर्पोरेट अकाउंट की मांग
इंदौर। साइबर सेल द्वारा पकड़े गए आरोपी से कई खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने बताया कि साइबर क्राइम की इस दुनिया में ऐसे कॉर्पोरेट अकॉउंट की बहुत मांग है, जो कि पेमेंट गेटवे से जुड़े हुए हों। ठग इन बैंक खातों के लिए पांच प्रतिशत तक का कमीशन हर लेन-देन पर दे देते हैं, जबकि दूसरे खाते पर मात्र दो प्रतिशत ही कमीशन दिया जाता है।