रोज 126 कारें सड़क पर, इनके लिए सड़कें नहीं हैं हमारे पास
इंदौरPublished: Apr 13, 2023 01:35:31 pm
- चलने के लिए मात्र 350 किमी का नेटवर्क, चाहिए 535 किमी लंबी सड़कें
- चार साल में कारों में 73 फीसदी का इजाफा, पूरे शहर में ट्रैफिक जाम


रोज 126 कारें सड़क पर, इनके लिए सड़कें नहीं हैं हमारे पास
इंदौर. इंदौर को ग्रीन, सोलर और डिजिटल सिटी बनाने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं। यह अच्छी प्रोग्रेस के संकेत हैं, लेकिन कारों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, वह गो-ग्रीन की सोच पर बड़ा संकट है। कारों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम हो रहा है। भविष्य में यह और बढ़ेगा। इससे गैसीय प्रदूषण होगा। शहर में रोजाना 126 नई कारें सड़कों पर उतर रही हैं। इंदौर में मुख्य सड़कों का मात्र 350 किमी का नेटवर्क है। चार साल में सड़क पर आई कारों की संख्या को लंबाई में देखें तो 535 किमी लंबी सड़क चाहिए।