scriptडेली कॉलेज चुनाव : विरोध को दरकिनार कर पोस्ट किए बैलेट पेपर | Daily College Election: Post Ballot Paper Bypassing Protest | Patrika News

डेली कॉलेज चुनाव : विरोध को दरकिनार कर पोस्ट किए बैलेट पेपर

locationइंदौरPublished: Oct 28, 2020 01:28:56 am

Submitted by:

jay dwivedi

शहर और देश के बाहर रहने वाले करीब 2300 सदस्य वहीं से भेजेंगे अपना गोपनीय मतओडीए कैटेगरी की उम्मीदवार दिव्या गुप्ता और संदीप पारीख ने चुनाव संचालन समिति से की थी शिकायत
 

डेली कॉलेज चुनाव :  विरोध को दरकिनार कर पोस्ट किए बैलेट पेपर

डेली कॉलेज चुनाव : विरोध को दरकिनार कर पोस्ट किए बैलेट पेपर

इंदौर. डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर के तीन पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए इंदौर और मध्यप्रदेश सहित देश के बाहर रहने वाले करीब 2300 सदस्यों के वोट के लिए मंगलवार को बैलेट पेपर पोस्ट किए हैं। चुनाव संचालन समिति ने शाम को कूरियर से इन्हें भेजा है। 13 दिसंबर को होने वाली वोटिंग से पहले सदस्यों को यह बैलेट बंद लिफाफे में डेली कॉलेज भेजना होगा। खास बात यह है, करीब 5200 सदस्य इन चुनाव में वोट डालने के लिए पात्र हैं और उसमें से 2300 सदस्य बिना इंदौर आए अपने मताधिकार का इस्तमाल करेंगे। हालांकि बैलेट भेजने की प्रक्रिया को लेकर विरोध किया था और लिखित शिकायत भी की गई थी, बावजूद उसके मंगलवार को बैलेट पेपर भेज दिए गए हैं।
ओल्ड डेलियंस कैटेगरी के दो पदों के लिए मैदान में उतरी दिव्या गुप्ता और संदीप पारीख ने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था। पत्रिका से चर्चा में दिव्या गुप्ता ने बताया, हमारी शिकायत पर सुनवाई किए बिना ही बैलेट पेपर भेजे गए हैं। उनका कहना है, चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 27 अक्टूबर तक सदस्यों को उनके घर के पतों में संशोधन कराने का समय दिया था। 27 की शाम 5.00 बजे तक पतों में संशोधन के बाद बाहर के मतदाताओं की सूची उम्मीदवारों को दी जाना थी और उसके बाद यह बैलेट पेपर पोस्ट होना थे, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को ताक पर रखकर मंगलवार को ही बैलेट पेपर भेजे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो