इंदौर

दरगाह कमेटी अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को राष्ट्रगान करने से रोका

दरगाह कमेटी अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को राष्ट्रगान करने से रोका
 
 

इंदौरJan 28, 2019 / 02:48 pm

हुसैन अली

दरगाह कमेटी अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को राष्ट्रगान करने से रोका

इंदौर. गणतंत्र दिवस पर जहां पूरे देश में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान को पूरे सम्मान से फहराया और गाया जा रहा था, वहीं खजराना दरगाह कमेटी सदर यूनुस पटेल पर स्कूली बच्चों को धार्मिक भावनाएं आहत होने के नाम पर राष्ट्रगान करने से रोकने का आरोप लगा है। खजराना एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष हाजी अंसार पटेल के मुताबिक, खजराना एजुकेशन सोसायटी ने दरगाह मैदान पर 40 स्कूलों के बच्चों का सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम चल रहा था उसी बीच दरगाह कमेटी के सदर यूनुस पटेल आए और साउंड सिस्टम बंद कर कहा, स्कूली बच्चे राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक नहीं गाएंगे। गाना ही है तो सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गाना पड़ेगा, नहीं तो यहां से चले जाओ। आठ साथियों के साथ आए सदर ने चिल्लाना शुरू कर दिया। गाली-गलौज कर कुर्सियां फेंकने लगे। आयोजकों को कहा, ये जमीन दरगाह की है। वहीं यूनुस पटेल का कहना है, उन्होंने जन गण मन गाने से किसी को नहीं रोका। दरअसल कार्यक्रम की इजाजत नहीं ली गई थी, इसलिए हमने सिर्फ इजाजत लेने के लिए पूछा था। बाद में उन्होंने लिखित में दिया तो इजाजत दे दी गई। हो सकता है उनका आपस में विवाद हुआ हो।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.