scriptबेटी बोली – वहशी पिता के लिए फांसी भी कम, जिंदगीभर सलाखों के पीछे रखो | daughter angry on rape by father in indore | Patrika News

बेटी बोली – वहशी पिता के लिए फांसी भी कम, जिंदगीभर सलाखों के पीछे रखो

locationइंदौरPublished: Mar 18, 2019 03:12:35 pm

बेटी बोली – वहशी पिता के लिए फांसी भी कम, जिंदगीभर सलाखों के पीछे रखो

father

बेटी बोली – वहशी पिता के लिए फांसी भी कम, जिंदगीभर सलाखों के पीछे रखो

इंदौर. ‘मैं अब कभी पिता की शक्ल नहीं देखना चाहती। जिंदगीभर वे सलाखों के पीछे रहें। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। मेरा सरकार से आग्रह है कि ऐसे मामलों में आरोपी को सजा देने के साथ ऐसा माहौल दें, जहां वह पल-पल यह महसूस करे कि उसने क्या गलत काम किया है। सिर्फ फांसी देने या मारपीट से ऐसे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्टा उनके मन में बदला लेने की भावना आती है। मैं पूरे हौंसले से केस को लड़ूंगी और पिता को सजा दिलाकर ही रहूंगी। मेरा अन्य युवतियों से आग्रह है कि गलत होने पर चुप ना रहें, हिम्मत कर सामने आएं और ऐसे लोगों को सजा दिलाए।’
तीन साल से वहशी पिता द्वारा बलात्कार का दंश झेल रही बाणगंगा क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती के मुंह से यह बात सुन भले ही कलेजा मुंह तक आ गया हो, लेकिन उसके हौंसले की दाद भी देनी होगी। पीडि़त युवती ने बताया, ‘वह तीन साल की थी, जब अच्छी पढ़ाई की मंशा से पिता उसे इंदौर लेकर आए। तीन साल तक पिता के साथ अकेले रही। और पिता ने ही पूरा ध्यान रखा। बिना बताए खेलने चले जाने पर डांटते और मारते थे। बचपन से ही उनकी पिटाई से डरती थी। इस दौरान कभी पिता की नजर गलत नहीं थी, उल्टा वह खराब लोगों से बचकर रहने की सलाह देते। तीन साल बाद मां को वह गांव से लाए। जब वह 8वीं में पहुंची तो परीक्षा के समय पिता ने पहली बार बलात्कार किया। वह कुछ समझ ही नहीं पाई। इसके बाद लगातार सिलसिला चलता रहा। इसके पहले दो साल तक पिता उसके साथ छेड़छाड़ करते। जब मौका मिलता, छूने की कोशिश करते। तब पिता व मां की शिफ्ट एक ही थी। तीन साल पहले जब पिता की नाइट शिफ्ट हुई तो उन्होंने बलात्कार करना शुरू कर दिया। इन तीन साल के दौरान भी वे गलत लोगों से दूर रहने व अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उनसे जब हरकत बंद करने को कहा, तो बोले मुझे बीमारी है। अगर मैं ये सब नहीं करुंगा तो ठीक नहीं रहूंगा। पिता की बात नहीं मारने पर वे गला दबाते, बाल खींचते, पैर व हाथ पर लात से मारते।’
पिता को भेजा जेल

जांचकर्ता एसआई श्रद्धासिंह पंवार ने बताया, पीडि़त युवती व पिता का शनिवार को मेडिकल कराया गया। पिता को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। शनिवार को युवती की काउंसलिंग करवाई, जो जारी रहेगी। सोमवार को उसके धारा 164में बयान कराए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो