scriptघर में वॉशिंग मशीन आने पर गुस्साई छोटी बहू, सास को बाथरूम में घासलेट डालकर जिंदा जलाया | Daughter-in-law burns mother-in-law alive | Patrika News

घर में वॉशिंग मशीन आने पर गुस्साई छोटी बहू, सास को बाथरूम में घासलेट डालकर जिंदा जलाया

locationइंदौरPublished: Dec 31, 2019 11:09:46 am

Submitted by:

Manish Yadav

वॉशिंग मशीन को लेकर हुआ विवाद, बाणगंगा पुलिस ने दर्ज किया केस

woman

मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग,मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग

इंदौर. आमतौर पर बहू को जलाने और प्रताडि़त करने मामले सामने आते हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र के राजाबाग में इसके उलट ही एक मामला सामने आया है जहां पर एक बहू ने अपनी सास पर घासलेट डालकर जला दिया। इसके बाद बचाने का नाटक करते हुए पानी डालकर आग भी बुझाने की कोशिश की। फिलहाल सास जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। बताया जाता है कि घर में वॉशिंग मशीन आने पर उनके बीच में विवाद हो गया था।
पुलिस के अनुसार प्रेमाबाई पति रमाशंकर पांडे (62) निवासी राजबाग कॉलोनी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बहू दीपाली पांडे पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह लोग साथ ही में रहते है। दीपाली उनके छोटे बेटे की पत्नी है। हाल ही में प्रेमाबाई के पति ने वॉशिंग मशीन लाकर दी है। इसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से उनके घर में छोटी बहू विवाद कर रही है। घरेलू विवाद होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। कल जब प्रेमाबाई नहाने के लिए गई तो दीपाली भी उनके पीछे आ गई।
बाथरूम से नहाने का पानी निकालते समय दीपाली ने जान से मारने कि नीयत से प्रेमाबाई पर घासलेट डालकर लगा दी। यह सब इतना अचानक हुआ कि वह संभल भी नहीं पाई। जब उन्होंने शोर मचाया तो बड़ा बेटा गोपाल व बहू आरती उसे बचाने के लिए आए। उन्हें आता देख दीपाली ने इसे हादसा बताने के लिए सास की मदद करने का नाटक किया और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगी। बड़े-बेटे और बहू ने वहां पर आकर आग बुझाई। इस पर प्रेमाबाई ने उन्हें बताया कि दीपाली ने ही घासलेट डालकर उन्हें जलाया है। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल से सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पर पहुंच गया था। वहां पर हुई पूछताछ के बाद आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अभी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो