सभी संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों से निरंतर संपर्क करते हुए एआइएसएचई में जानकारी भिजवाई गई है। होलकर कॉलेज की रिपोर्ट अपलोड होने में तकनीकी दिक्कत थी। अंतिम तिथि तक इसे भी अपलोड करने से सर्वे में डीएवीवी की सौ फीसदी भागीदारी हुई है।
- प्रो. राजीव दीक्षित, डीसीडीसी, डीएवीवी
रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का एमएड का रिजल्ट विवादों में घिरता रहा है। हाल ही में जारी हुए एमएड फाइनल सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर भी बखेड़ा खड़ा हो गया। कॉलेज संचालकों ने आरोप लगाया है कि बाहरी परीक्षकों ने जो अंक भेजे थे, उनमें हेर-फेर कर बदलाव किया गया है। कुलपति को शिकायत करते हुए पुराने अंक से रिजल्ट तैयार करने की मांग की गई है। एमएड कॉलेज संचालक गिरधर नागर, अभय पांडे, रामबाबू शर्मा ने कुलपति प्रो. रेणु जैन से मुलाकात कर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों के रिजल्ट में वे अंक नहीं हैं, जो परीक्षकों ने दिए थे। कम अंक के कारण कई विद्यार्थी फेल बताए जा रहे हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने अंक कम होने की वजह परीक्षा स्कीम को बताया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी के अनुसार एमएड फाइनल में 100 अंक का लघुशोध और 50 अंक का वाइवा होना था। बाहरी परीक्षकों ने 100 अंक का ही वाइवा कर लिया। डीन व परीक्षा समिति से चर्चा के बाद अंकों में उस अनुपात में बदलाव किया गया है।