पानी के झगड़े ने छीनीं खुशियां
घटना इंदौर शहर के खातीपुरा की है जहां 31 मई की रात सड़क पर पानी फेंकने की बात को लेकर पीड़ित महिला व पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाओं के बीच विवाद हो गया। दरअसल सड़क पर पानी फेंकने के कारण पीड़ित महिला की सास सड़क पर गिर गई थी इसी बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। इसी विवाद के दौरान पड़ोस में रहने वाली तीनों महिलाएं पीड़िता के घर पर झगड़ने के लिए पहुंच गईं। गर्भवती पीड़िता दरवाजे पर ही खड़ी थी जिसे तीनों महिलाओं ने इतनी जम से धक्का दिया कि वो जमीन पर गिर पड़ी। तेज दर्द होने के कारण तुरंत महिला को लेकर पति व परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे जहां पता चला कि गिरने के कारण उसके गर्भ में पल रहे दोनों जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है।
वाइफ ने गर्लफ्रेंड बनकर किया पुलिसवाले पति का स्टिंग, हसबैंड के खिलाफ जुटाए सबूत
12 साल बाद परिवार में गूंजने वाली थी किलकारी
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उनकी शादी को 12 साल हो चुके थे कोई संतान नहीं हो रही थी। काफी उपचार के बाद पत्नी गर्भवती थी और उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे थे। 12 साल बाद घर में किलकारी गूंजने वाली थी पूरा परिवार खुश था और पति भी पत्नी का खास ख्याल रखता था लेकिन पानी को लेकर हुए विवाद ने उनकी खुशियों को उनसे छीन लिया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी चोट के चलते मिसकेरेज की बात सामने आई है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया।