इंदौर के डिफेंस स्टार्टअप डेफटेक का आइडिया आईडेक्स में चला, आर्मी के लिए बनाएंगे विशेष बंकर और सेटेलाइट थ्रस्टर
इंदौरPublished: Feb 20, 2023 12:52:10 pm
- डिफेंस प्राडक्ट एक्सपोर्ट में इंदौर सहित अन्य शहरों की एमएसएमई के लिए सुनहरे अवसर
- शहर के दो इनोवेशन को मिला एयरो इंडिया-23 में प्रथम पुरस्कार
- रक्षामंत्री, सीडीएस व विदेशी सेना चीफ आफिसर्स ने की सराहना


इंदौर के डिफेंस स्टार्टअप डेफटेक का आइडिया आईडेक्स में चला, आर्मी के लिए बनाएंगे विशेष बंकर और सेटेलाइट थ्रस्टर
इंदौर. संदीप पारे. शहर के पहले औद्योगिक क्षेत्र पोलोग्राउंड में डिफेंस प्रोडक्ट के क्षेत्र में काम कर रही एमएसएमई लाइट गाइड ऑप्टिक्स ने बेंगलूरु में कमाल किया है। 25 साल से डिफेंस प्रोडक्ट बना रही कंपनी के स्टार्टअप डेफटेक इनोवेशन ने एयरो इंडिया-2023 में एयरफोर्स के दो चैलेंज की राह आसान बनाई है। स्टार्टअप द्वारा इनोवेट किए गए विशेष बंकर और सेटेलाइट के विशेष पार्ट सेटेलाइट थ्रस्टर को पहला पुरस्कार मिला है। दोनों प्रोडक्ट की सराहना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ डिफेंस स्टाफ ले. जनरल अनिल चौहान ने की है। स्टार्टअप अब दोनों प्रोडक्ट सेना को देगा। प्रदर्शनी में विदेशी सेनाओं से आए प्रमुख अफसरों की रुचि डिफेंस प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में उभरती संभावनाओं का संकेत दे रही है।