शहर में एलएंडटी कंपनी को नर्मदा सप्लाय की 1020 किलो मीटर तक पाइप लाइन डालने का ठेका दिया गया है। अमृत प्रोजेक्ट के तहत बनी 27 नई टंकियों से यह लाइन डाली जा रही है। तीन वर्ष से यह काम चल रहा है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। काम की कछुआ चाल से 1020 किलो मीटर में से 920 किलो मीटर लाइन अब तक डली है और 100 किलो मीटर डालना बाकी है। वैसे इस काम को मार्च-2020 तक ही पूरा हो जाना था, लेकिन एलएंडटी अपने काम में तेजी नहीं लाई और तय समय में काम पूरा नहीं हुआ। इस पर कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने तीन माह यानी जून-2020 में काम पूरा करने का दावा किया था, किंतु वह पूरा नहीं कर पाई और दो वर्ष से काम की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पुअर ही रही, इसलिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कंपनी के काम पर नाराजगी जाहिर कर प्रोग्रेस सुधारने की हिदायत दी। इसका असर नहीं हुआ और कंपनी के काम में सुधार नहीं किया, जबकि कंपनी पर अब तक 25 लाख रुपए की पेनल्टी अलग लग चुकी है। इसके साथ ही नगर निगम ने कंपनी के 5 करोड़ रुपए अलग होल्ड कर रखे हैं।

अब होगी सख्त कार्रवाई एलएंडटी कंपनी के काम में सुधार नहीं है। लगातार कहने के बावजूद कंपनी द्वारा कार्यशैली न सुधारने पर फिर पेनल्टी लगाई जा रही है। इसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है। अभी तक कंपनी पर 25 लाख की पेनल्टी लगा चुके हैं। अब अगर नहीं सुधरी तो सख्त कार्रवाई होगी।
- संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नर्मदा प्रोजेक्ट