scriptरिक्शा में लेपटॉप व 2 लाख से भरा बेग, चालक ने वापस किया तो खिला दिल्ली के व्यापारी का चेहरा | Delhi businessman got relief due to police's efforts | Patrika News

रिक्शा में लेपटॉप व 2 लाख से भरा बेग, चालक ने वापस किया तो खिला दिल्ली के व्यापारी का चेहरा

locationइंदौरPublished: Oct 22, 2021 06:46:45 pm

पुलिस के प्रयासों से दिल्ली के व्यापारी को मिली राहत

रिक्शा में लेपटॉप व 2 लाख से भरा बेग, चालक ने वापस किया तो खिला दिल्ली के व्यापारी का चेहरा

रिक्शा में लेपटॉप व 2 लाख से भरा बेग, चालक ने वापस किया तो खिला दिल्ली के व्यापारी का चेहरा


इंदौर. खरीदी के लिए आया व्यापारी का 200000 और लैपटॉप से भरा बैग ऑटो रिक्शा में रह गया । व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के प्रयासों से सामान सहित बैग वापस मिला तो व्यापारी धन्यवाद देकर रवाना हुए।
दिल्ली से व्यापारी सुरेश कटियाल(66) खरीदी के लिए इंदौर आए थे।। गुरुवार को प्लेन से वापस लौटना था। उन्होंने ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुक किया। ऑटो रिक्शा वाले से लोकेशन मिलने में परेशानी हुई और जब रिक्शा आया तो बुकिंग कैंसिल हो गई थी। इस दौरान व्यापारी अपना बैग रिक्शा में रख चुके थे । चालक उनका बैग लेकर चला गया। फोन लगाते रहे लेकिन चालक नहीं लौटा व्यापारी ने तुरंत छोटी ग्वालटोली टी आई सविता चौधरी के पास जाकर अपनी परेशानी बताई। मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस किया गया। बाद में चालक से संपर्क हुआ था बताया कि वह सवारी लेकर देवगुराडिया आया है। पुलिस ने बुलाया तो रिक्शा में बैक सुरक्षित मिल गया । सामान पाकर व्यापारी पुलिस को धन्यवाद देकर रवाना हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो