दिल्ली, मुंबई, पंजाब की युवतियों को इंदौर लाकर करवा रहे थे देह व्यापार
रेट को लेकर विवाद हुआ तो दी बलात्कार की सूचना, जांच की तो पकड़ाया सैक्स रैकेट
इंदौर
Published: August 01, 2022 10:51:35 pm
इंदौर. पुलिस कंट्रोल रूम में एक युवती ने फोन कर होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार की सूचना दी। पुलिस तुरंत पहुंची और संदेही को हिरासत में लिया। बाद में पता चला कि मामला सैक्स रैकेेट से जुड़ा है। रेट को लेकर विवाद होने पर युवती ने पुलिस को झूठी जानकारी दी थी। पुलिस ने सैक्स रैकेट का खुलासा कर 6 युवतियों सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर एक युवती ने फोन कर उसके साथ बलात्कार की सूचना दी थी। तुरंत पुलिस इलाके की होटल में पहुंची तो युवती के साथ संदेही आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवती सैक्स रैकेट से जुड़ी है। दीपक चौरसिया, अविनाश, महेश मित्तल निवासी खातेगांव के साथ छह युवतियों को पकड़ा गया है। दीपक फरार साथी संतोष ठाकुर के साथ मिलकर रैकेट चला रहा था। नौलखा में एक फ्लैट किराए पर लिया है। फ्लैट के साथ ही ग्राहक से बात तय होने पर युवतियों को होटल भेजता है। इस मामले में साढ़े 3 हजार रुपए रेट तय हुआ था लेकिन होटल में विवाद हो गया। आरोप था कि युवती काफी बड़ी रकम मांग रही थी और नहीं देने पर बलात्कार में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने सूचना के बाद फ्लैट में भी छापा मारा तो वहां भी युवतियों के साथ ग्राहक मिल गए। एडिशशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, 6 युवतियों सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों को देह व्यापार के लिए 2 युवतियों को पश्चिम बंगाल, 2 को मुंबई, एक पंजाब, एक ग्वालियर से लाया गया था। पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

दिल्ली, मुंबई, पंजाब की युवतियों को इंदौर लाकर करवा रहे थे देह व्यापार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
