खाना पहुंचाने की जल्दी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ रहे फूड डिलेवरी बॉय, लगा हजारों का जुर्माना
12 ई चालान निकले तो पुलिस ने की सख्ती
इंदौर
Published: April 17, 2022 08:22:23 pm
इंदौर. ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बाइक सवार एक फूड डिलेवरी बॉय को रोका और जांच की तो पता चला कि जल्दबाजी के चक्कर में वह 12 बार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ चुका है। ऑनलाइन कंपनियां कुछ मिनट में खाना पहुंचाने का दावा करती है और उसे पूरा करने के लिए डिलेवरी बॉय इस तरह की हरकत करते है। 12 ई चालान बनने की बात सामने आई तो टीम ने उससे छह हजार की राशि जमा करवाई ।
पहले भी एक ऑनलाइन कंपनी ने मात्र कुछ मिनट में खाना पहुंचाने का दावा किया तो ट्रैफिक पुलिस ने आपत्ति ली थी। पुलिस का कहना है कि डिलेवरी बॉय कंपनी का दावा पूरा करने के लिए अपनी बाइक तेजी से चलाते है। सिग्नल तोड़ते है, कई बार तो एक्सीडेंट हो जाता है। पुलिस पहले ही कह चुकी है कि अगर एक्सीडेंट होता है तो कंपनी पर भी केस होगा। इसके बाद पुलिस ने कई डिलेवरी बॉय के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की हैै।
सूबेदार कासिम रिजवी की टीम ने शनिवार को चेकिंग मेें तेजी से जा रहे फूड डिलेवरी बॉय को रोका था। जब 12 ई चालान बनने की बात सामने आई तो टीम ने उससे छह हजार की राशि जमा करवाई और फिर छोड़ा। साथ ही हिदायत दी है कि सिग्नल तोडने पर अब और सख्त कार्रवाई होगी। टीम ने नो पार्किंग में खड़ी स्कूर के नंबर के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि उस गाडी के भी 19 ई चालान लंबित है। गाड़ी मालिक से 9500 रुपए समन शुल्क जमा कराने के लिए कहा, नहीं भरने पर गाड़ी को जब्त कर ट्रैफिक थाने पहुंचा दिया।

खाना पहुंचाने की जल्दी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ रहे फूड डिलेवरी बॉय, लगा हजारों का जुर्माना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
