scriptहमें व्यापार करने के लिए जगह तो दी जाए | Demand | Patrika News

हमें व्यापार करने के लिए जगह तो दी जाए

locationइंदौरPublished: Jan 22, 2020 11:56:20 am

Submitted by:

Anil Phanse

पुराने कपड़े बेचने वाले व्यापारियों की मांग

demand

,

इन्दौर। इंदौर के गिहार मार्केट (पुराना कपड़ा मार्केट) को हटाने पर व्यापारी व्यापार के लिए दूसरी जगह देने करने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर गए, लेकिन अफसरों की गैर मौजूदगी में वे निराश लौट आए। उन्होंने वहां ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि हमें व्यापार करने के लिए जगह तो दी जाए। पंढरीनाथ थाने के पास नाले के किनारे मार्केट में पुराने कपड़े बेचने वालों को निगम प्रशासन ने हटा दिया है। यहां स्मार्ट सिटी के तहत बगीचा बना दिया और इनका व्यापार बंद हो गया है। इससे नाराज व्यापारी नगर निगम प्रशासन के सामने अन्य जगह की मांग को लेकर ज्ञापन देने गए थे, लेकिन अफसरों के नहीं होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। मो. यूनुस ने बताया कि वर्तमान में हम बियाबानी मैदान में मार्केट लगा रहे हैं, लेकिन वहां भी पुलिस परेशान कर रही है। व्यापारियों का कहना है कि उक्त मार्केट १९९१ में राजबाड़ा पर कबाड़ा बाजार के नाम पर चलता था, लेकिन विकास के लिए उक्त जगह से व्यापार हटाकर पंढरीनाथ मंंदिर के बाजू में प्रशासन की ओर से टिन शेड लगाकर हमें बाजार सौंपा था। इसके ऐवज में संगठन ने ७० हजार रुपए का चेक भी दिया था। अब जब फिर से हटाया जा रहा है तो कम से कम हमें व्यापार करने की जगह तो दें, वरन् हमारे बच्चे भूखे मरने लग जाएंगे। व्यापारियों की मांग है कि उक्त हाट के लिए जिंसी हाट बाजार, सुभाष चौक आदि जगह पर हमें व्यवसाय करने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए। इस व्यापार से करीब ४०० परिवारों का व्यवसाय चलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो