इंदौरPublished: Dec 07, 2021 04:33:32 pm
Ashtha Awasthi
ऑनलाइन और ओपनबुक आधार पर ही परीक्षा कराने की मांग....
इंदौर। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं निरस्त कर ऑनलाइन या ओपन बुक आधार पर परीक्षार कराने की मांग उठने लगी है। सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर संगठनों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है, ऑफलाइन परीक्षाओं के चलते फिर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एकत्र होंगे और संक्रमण फैलने का डर रहेगा। राष्ट्रीय छात्र परिषद (राछप) और एनएसयूआईके कार्यकर्ताओं ने नारेबादी करते हुए ऑफलाइन परीक्षा निरस्त करने की मांग की।