scriptDemand to conduct examination on online and open book basis only | स्टूडेंट्स की मांग, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, ऑफलाइन परीक्षाएं हों कैंसिल | Patrika News

स्टूडेंट्स की मांग, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, ऑफलाइन परीक्षाएं हों कैंसिल

locationइंदौरPublished: Dec 07, 2021 04:33:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


ऑनलाइन और ओपनबुक आधार पर ही परीक्षा कराने की मांग....

joint-entrance-examination-jee-1.jpg
examination

इंदौर। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं निरस्त कर ऑनलाइन या ओपन बुक आधार पर परीक्षार कराने की मांग उठने लगी है। सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर संगठनों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है, ऑफलाइन परीक्षाओं के चलते फिर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एकत्र होंगे और संक्रमण फैलने का डर रहेगा। राष्ट्रीय छात्र परिषद (राछप) और एनएसयूआईके कार्यकर्ताओं ने नारेबादी करते हुए ऑफलाइन परीक्षा निरस्त करने की मांग की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.