Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ
इंदौरPublished: Jul 16, 2023 11:25:07 am
आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम जोन का किया घेराव, दो दिन में समस्या हल न होने पर दी चक्काजाम करने की चेतावनी


Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ
इंदौर. नल में नर्मदा का गंदा पानी आने को लेकर आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम के जोन-6 सुभाष नगर का घेराव किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने गंदे पानी की बोतल मौके पर मौजूद निगम के अफसरों दी और कहा कि यह पानी तुम लोग पीकर बताओ। इस पर अफसर झेंप गए। आमजन और कांग्रेसियों ने निगम अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो रोड पर आकर चक्काजाम किया जाएगा।