scriptDemonstration For Water, Congress Aggressive | Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ | Patrika News

Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ

locationइंदौरPublished: Jul 16, 2023 11:25:07 am

Submitted by:

Uttam Rathore

आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम जोन का किया घेराव, दो दिन में समस्या हल न होने पर दी चक्काजाम करने की चेतावनी

Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ
Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ
इंदौर. नल में नर्मदा का गंदा पानी आने को लेकर आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम के जोन-6 सुभाष नगर का घेराव किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने गंदे पानी की बोतल मौके पर मौजूद निगम के अफसरों दी और कहा कि यह पानी तुम लोग पीकर बताओ। इस पर अफसर झेंप गए। आमजन और कांग्रेसियों ने निगम अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो रोड पर आकर चक्काजाम किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.