इंदौरPublished: Mar 18, 2023 04:00:15 pm
Shailendra Sharma
एक ही दफ्तर में काम करते थे पीड़िता-आरोपी...5 साल तक शादी का वादा कर पैसे, जेवर आबरू सब लूटा...
इंदौर. इंदौर में एक शख्स 5 साल तक एक युवती के साथ रहा। प्यार का झूठा नाटक किया और उसके पैसे..जेवर और आबरू सब लूट ली। अब जब शादी करने की बारी आई तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है जो बीते 5 साल से युवती को धोखा दे रहा था। पीड़ित युवती को जब इस बात का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।