एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी की शादी में शामिल होने साक्षी संग पहुंचे धोनी
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी की शादी में शामिल होने साक्षी संग पहुंचे
धोनी

शहर के बिजनेसमैन नमित सोनी की शादी पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर, एनसीपी नेता
प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा से 25 जुलाई को होने वाली है. इस शादी में शामिल
होने के लिए इंडियन क्रिकेट प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ
इंदौर साथ शाम 5 30 बजे की फ्लाइट से इंदौर पहुंचे. धोनी ब्लैक टी शर्ट और
जीन्स में नजर आएं.साक्षी ने पिंक टॉप और ब्लू डेनिम पहना था साथ ही सनग्लासेस
लगा रखे थे.जानकारी के मुताबिक इंडिया टीम के स्टार बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी
और पूर्णा के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों के बीच में भाई-बहन की तरह ही
रिश्ता है। साक्षी ने पूर्व की शादी में मेरे ख्वाबों में जो आए पर परफॉर्म
भी किया था.शादी के दिन साक्षी ने दिन में गुलाबी लहंगा पहना, जबकि वेडिंग
रिसेप्शन पर उन्होंने ग्रीन गाउन पहना। साक्षी के साथ-साथ जिवा के डांस के
वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं। वेडिंग रिसेप्शन पर धौनी एंड फैमिली एकदम शाही
अंदाज में नजर आई थी
आपको बता दे की दोनों की शादी दोनों की शादी 21 जुलाई को मुंबई में हो चुकी है
है. इंदौर में रिसेप्शन 25 जुलाई को होगा। २१ जुलाई को हुई इस शादी में
सलमान खान अपनी गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ शामिल हुए थे.शादी में
सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या कुमार खोसला,सहित कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे
नमित ने पूर्णा से अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था।
इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से उन दोनों की सगाई पिछले माह के बीच में
हुई है। प्राइवेट सेरेमनी में हुई सगाई में कुछ खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स
ही शामिल हुए थे। इस बात की खबर भी कुछ ही लोगों की दी गई थी।साक्षी ने पूर्व की शादी में मेरे ख्वाबों में जो आए पर परफॉर्म भी किया था.शादी के दिन साक्षी ने दिन में गुलाबी लहंगा पहना, जबकि वेडिंग
रिसेप्शन पर उन्होंने ग्रीन गाउन पहना। साक्षी के साथ-साथ जिवा के डांस के
वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं। वेडिंग रिसेप्शन पर धौनी एंड फैमिली एकदम शाही
अंदाज में नजर आई थी
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज