इंदौरPublished: Feb 20, 2023 03:20:51 pm
Manish Gite
विजयनगर क्षेत्र के मल्हार मॉल में दो परिवार आपस में भिड़े, बच्चों के गेम जोन में जमकर हुई मारपीट...।
इंदौर। शहर के मल्हार मेगा मॉल के बच्चों के गेम जोन में दो परिवार आपस में भिड़ गए। बात हाथापाई तक पहुंच गई। मामला शांत कराने के लिए बाउंसरों ने मोर्चा संभाला। सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया। दोनों पक्षों की शिकायत लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।