scriptविवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश | disputes talk about kailash vijayvargiya by kripa shankar shukla | Patrika News

विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2019 03:06:20 pm

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला ने कहा – शिवराज ने बुलाकर लगाई थी फटकार
झाबुआ उपचुनाव के प्रचार में कैलाश ने कमलनाथ सरकार गिराने की कही थी बात

विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश

विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला ने विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराजसिंह को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए नंदानगर के कालका मंदिर में काफी तांत्रिक कियाएं की थी। उन्होंने बाल बढ़ा लिए थे और रात को महिला का वेश धारण कर साड़ी पहनकर सोते थे। वे मुख्यमंत्री बनने के लिए हमेशा फडफ़ड़ाते रहते थे।
गौरतलब है कि झाबुआ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया के प्रचार के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि यदि यहां से भाजपा को जनता जिताती है तो मैं मप्र की कमलनाथ सरकार को हटाने का वादा करता हूं। झाबुआ सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाला है।
विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश
कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी

इस बयान को लेकर कृपाशंकर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है और पूरे पांच साल चलेगी। ये भाजपा मुगालते में है। कैलाश विजयवर्गीय बयान देने में मर्यादा का ख्याल नहीं रखते हैं। वाहवाही लूटने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। जब शिवराजसिंह चौहान को विजयवर्गीय के तांत्रिक क्रियाओं की जानकारी लगी तो उन्होंने कैलाश को बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी।
आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश
झाबुआ उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसमें मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रचार करने राणापुर में पहुंचेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी राणापुर में ही रोड शो और सभा है। दोनों नेताओं के आमने-सामने होने की भी संभावना है।
बागी की किलाबंदी

दूसरी ओर भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कल्याण डागोर बागी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर डामोर की मदद कांग्रेस के कुछ नेता भी कर रहे हैं। ये कहानी समझने के बाद में भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की भी क्षेत्र में दो तीन सभा करवा दी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व प्रहलाद पटेल को भी मैदान में उतारा गया। दोनों ही नेताओं ने सोशल इंजीनियरिंग के जरिए भी बागी के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया।

ट्रेंडिंग वीडियो