script

जिला जेल में 251 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण

locationइंदौरPublished: Feb 28, 2019 11:04:18 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– एमवाय अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचे
 

doctors

women-were-upset-due-to-not-having-a-female-doctor-had-to-wait-for-ho

इंदौर. जिला जेल में कल २५१ बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वैभव मंडलोई व एमवाय अस्पताल के विशेषज्ञ इस मौके पर उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम जेल प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के समन्वय से सम्पन्न करवाया गया। यह तथ्य आने पर कि जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में पर्याप्त चिकित्सा अधिकारी नियुक्त नहीं है तथा रक्षित निरीक्षक के यहां से समय पर बल न मिलने से बंदियों का जेल के बाहर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने में कठिनाई आती है। इस पर न्यायमूर्ति आरएस झा द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को पूरे मध्यप्रदेश राज्य की समस्त जेलों में निरुद्ध बंदियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में कल यह शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. राजन अहिरवार, मेडिसीन विभाग द्वारा 55, डॉ. अंकुर जैन, सर्जरी विभाग द्वारा 12, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीति गुप्ता, डॉ. प्रबोध जोशी, डॉ. जफर हंफी, डॉ. अक्षय उमरे एवं डॉ. शैलेन्द्र बजाज द्वारा 85, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूति ठाकुर, डॉ. रूचिका आर्य एवं डॉ. नीलम वर्णवाल द्वारा 35, डॉ. सौरभ दुबे, चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा 34, एचआईवी विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा चौहान व डॉ. रितेश वर्मा द्वारा 30, इस तरह कुल 251 बंदियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो