सिंहस्थ से पहले पूरा हो जाएगा कान्ह के गंदे पानी का डायवर्शन
इंदौरPublished: Jul 16, 2023 05:47:08 pm
शिप्रा की समस्या जल्द होगी खत्म, ठेकेदार को मिलेगी साढ़े तीन साल की मियाद


सिंहस्थ से पहले पूरा हो जाएगा कान्ह के गंदे पानी का डायवर्शन
इंदौर. इंदौर की कान्ह नदी का गंदा पानी शिप्रा नदी में मिलने की समस्या जल्द खत्म होगी। इसके लिए सरकार की कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना सिंहस्थ-2028 के पहले पूरी की जाएगी। इसमें कान्ह के गंदे पानी को बायपास किया जाएगा।